फैजल ने की कृष्णा की हत्या?: मकान से आ रही थी बदबू, अंदर पड़ा था महिला का शव; लिव इन में रहते थे दोनों
लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में महिला का शव घर के अंदर मिला है। पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला अपने मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला का मित्र मौके से फरार है। पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बरकत शाह पुत्र हसीमल शाह निवासी के.सी कॉलोनी इलाइचीपुर के द्वारा 112 के माध्यम से सूचना दी गई कि उनके मकान में किराए पर फैजल पुत्र इनामुल रह रहा था। घर में महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि महिला उम्र करीब 40 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी हुई है। महिला किराएदार फैजल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। कभी-कभी इसके यहां आती जाती देखी गई थी। मृतका की पहचान कृष्णा देवी उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हो रही है। हर्ष विहार थाना क्षेत्र दिल्ली की रहने वाली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:39 IST
फैजल ने की कृष्णा की हत्या?: मकान से आ रही थी बदबू, अंदर पड़ा था महिला का शव; लिव इन में रहते थे दोनों #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadHindiNews #GhaziabadPolice #GhaziabadNewsToday #SubahSamachar