Balrampur News: पैर फिसलने से नहर गिरी महिला, डूबने से मौत

बलरामपुर। उतरौला के मनकाकोट गांव स्थित पुल पर अपने दो बच्चों को लिए चाट खरीदने गई महिला ग्राम बिथरिया परसपुर निवासी नीतू (32) का पैर फिसलने से नहर में गिर गई। मां को डूबता देख बच्चे पुल पर मदद के लिए हल्ला-गुहार करते रहे। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते महिला तेज धारा में बह गई। एक घंटे बाद महिला का शव दो किलोमीटर दूर स्थित केवटनडीह पुल के पास सरयू नहर में उतराता गया। बिथरिया परसपुर गांव की रहने वाली नीतू के पति राम सिंह वर्मा की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। वह अपने आठ वर्षीय बेटे सत्यम व छह वर्षीय अभय के साथ घर में अकेली रहती थी। बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे बच्चों ने चाट खाने को कहा, तो वह उनको साथ लेकर मनकाकोट स्थित पुल पर पहुंच गई। इसी बीच किसी का फोन आ गया, तो वह पुल की छोटी रेलिंग पर झुककर बात करने लगी। तभी पैर फिसल जाने से वह नहर में गिर गई। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन नहर में पानी अधिक होने के कारण कोई उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सका। ग्रामीणों व पुलिस के प्रयास से एक घंटे बाद केवटनडीह पुल के पास शव को निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष से अभी कोई नहीं आया है। मायके में संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: पैर फिसलने से नहर गिरी महिला, डूबने से मौत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar