Bhopal News: ऑटो के इंतजार में खड़ी महिला से लूट, मोबाइल फोन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने पकड़ा
सड़क किनारे शाम को आटो का इंतजार कर रही एक महिला से बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। महिला सड़क किनारे खड़ी थी इतने में एक बदमाश ने उसके साथ से मोबाइल फोन झपट लिया। उसका साथी पास में ही बाइक को स्टार्ट करके खड़ा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले। महिला ने तुरंत ही मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को बिलकिसगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय कविता झा रातीबड़ में रहती हैं और नीलबड़ इलाके में प्रायवेट काम करती हैं। मंगलवार की रात वह काम से घर लौट रही थी। रात करीब आठ बजे वह नीलबड़ स्थित राजोरिया होटल के पास पहुंचीं तथा सड़क किनारे खड़े होकर आटो का इंतजार करने लगीं। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर किसी का कॉल आया तो वह वे बात करने लगीं। चंद पलों बाद ही एक युवक उनके नजदीक पहुंचा और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। कविता ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा करना शुरू किया। महिला को शोर मचाकर दौड़ लगाते हुए देख कुछ अन्य राहगीरों ने भी दौड़ लगाई, लेकिन बदमाश कुछ दूरी पर पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ बैठकर भाग निकला। बाद में कविता परिजनों के साथ रातीबड़ थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। ये भी पढ़ें-18 मौतों के बाद भी नहीं लिया सबक, भागीरथपुरा में बिछाई गई नर्मदा लाइन टेस्टिंग के दौरान फूटी ढाबे पर खाना खाते मिले बदमाश घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई तथा तुरंत ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। कैमरे के फुटेज से गाड़ी की पहचान हो गई। साथ ही यह भी पता चला कि वह गाड़ी बिलकीसगंज की ओर गई है। पुलिस की टीम इसी दिशा में तलाश में निकल गई। बिलकीसबंज इलाके एक ढाबे पर वह बाइक खड़ी दिखाई दी, जिसके जरिए झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिसकर्मी इस ढाबे के अंदर पहुंचे तो वहां पर लूट कर भागे बदमाश भी मिल गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहित जाट और गणेश जाट बताए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना स्वीकार कर ली। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही हैI
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:07 IST
Bhopal News: ऑटो के इंतजार में खड़ी महिला से लूट, मोबाइल फोन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने पकड़ा #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #RatibadPoliceStation #MobileSnatching #RobberyFromAWoman #BikeRidingMiscreant #CctvFootage #SubahSamachar
