Mauganj News: मऊगंज में महिला को घर से घसीटकर पीटा, बीच-बचाव में उतरे पति पर टांगी से वार, आंख पर लगे नौ टांके

मऊगंज जिले के खटखरी चौकी अंतर्गत पीतांबरगढ़ गांव में वन संपत्ति बचाने की कोशिश एक दंपति पर भारी पड़ गई। 29 नवंबर 2025 को सामने आए वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गांव की रहने वाली सरोज मिश्रा को घर से बाहर घसीटकर कुछ दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। सरहंगों की टोली लगातार महिला को लात-घूसे और डंडों से मारती दिखाई देती है। ये भी पढ़ें-क्रूरता की हद पार:उज्जैन में GRP के प्रधान आरक्षक ने पहले दिव्यांग को जड़ा थप्पड़, फिर लात-घूसे से जमकर पीटा पीड़ित महिला के पति राममुनि मिश्रा ने बताया कि घटना तब हुई जब उन्होंने महुआ का पेड़ काटने का विरोध किया। उनका कहना है कि कुछ लोग पेड़ को अवैध रूप से काटने का प्रयास कर रहे थे। जब सरोज मिश्रा ने इसे रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया और उस पर हमला कर दिया गया। महिला को बचाने के लिए जैसे ही पति आगे बढ़े, हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। राममुनि मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी ने टांगी से उन पर वार किया, जिससे उनका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और आंख के पास गहरा घाव बना। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी आंख के ठीक बगल में 9 टांके लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला इतना तेज था कि उन्हें लगा कि उनकी आंख चली जाएगी। पीड़ित दंपति का आरोप यह भी है कि हमलावर उनकी पत्नी के कान की बाली और 11 हजार रुपये भी ले गए। घटना के बाद से आरोपी लगातार उन्हें धमका रहे हैं, जिससे परिवार दहशत में है। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन पर ही काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर दी है। जबकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट का शिकार केवल दंपति ही हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mauganj News: मऊगंज में महिला को घर से घसीटकर पीटा, बीच-बचाव में उतरे पति पर टांगी से वार, आंख पर लगे नौ टांके #CityStates #Crime #Rewa #MpNews #Mauganj #SubahSamachar