UP: इमरान ने पहले प्रेमिका की हत्या की... दोपहर से लेकर रात भर शव के साथ किया ये काम; फिर ताला लगाकर भागा
ट्रॉनिका सिटी के इलायचीपुर में कमरे में कंबल से लिपटे मिले शव के मामले में हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या उसके प्रेमी इमरान उर्फ सोनू (38) निवासी सरला विहार थाना अंकुर विहार ने 22 अप्रैल की दोपहर दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने शव को कंबल में लपेटा और तीन अलग-अलग जगह से बांधा। दोपहर से सारी रात शव के बराबर में सोया। 23 अप्रैल की सुबह होने पर मकान मालिक ने दरवाजा खोला तो इमरान कमरे का ताला लगाकर हरिद्वार भाग गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:47 IST
UP: इमरान ने पहले प्रेमिका की हत्या की... दोपहर से लेकर रात भर शव के साथ किया ये काम; फिर ताला लगाकर भागा #CityStates #Ghaziabad #CrimeNews #UpPolice #MurderMystery #MurderCase #SubahSamachar