Firozabad: पेट दर्द का इलाज कराने गई महिला का कर दिया गर्भपात, कट गई नस, शिकायत पर अस्पताल स्टाफ ने की मारपीट
फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची गर्भवती का डॉक्टरों ने गर्भपात करा दिया। यही नहीं पति ने शिकायत की तो उसके साथ अभद्रता किया और कागज फाड़कर फेंक दिए। मामला एका थाना क्षेत्र के एक कस्बा का है। कस्बा निवासी अरविंद की पत्नी प्रतिभा तीन महीने की गर्भवती थी। बीती 10 नवंबर को उसके पेट में दर्द उठा। दर्द ज्यादा होने पर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे एडमिट कर लिया। दो दिन तक दवा चलाने के बाद घर भेज दिया। अरविंद ने बताया कि घर पहुंचने के बाद स्थिति फिर खराब हुई तो वह पुनः उसे लेकर कस्बा के एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे आगरा ले गए जहां पता चला कि उसका गर्भपात कर दिया गया है। गर्भपात के दौरान उसकी कोई नस कट गई है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। बताया कि आगरा के एक अस्ताल में उपचार कराने से उसकी जान बच सकी। वापस आने के बाद वह एका स्थित अस्पताल जाकर डॉक्टर से बिना जानकारी के गर्भपात करने की शिकायत की। इस पर डॉक्टर व कर्मियों ने मिलकर उससे अभद्रता की। अस्पताल से संबंधित प्रपत्र उससे लेकर फाड़ कर फेंक दिए। इस पर उसने थाने में शिकायती पत्र दिया। साथ ही सीएमओ एवं एसएसपी ऑफिस पर शिकायत की। लेकिन दो महीने से अधिक बीत जाने पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उसने वीडियो जारी कर न्याय दिलाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 21:40 IST
Firozabad: पेट दर्द का इलाज कराने गई महिला का कर दिया गर्भपात, कट गई नस, शिकायत पर अस्पताल स्टाफ ने की मारपीट #CityStates #Firozabad #Agra #FirozabadPolice #EkaThana #SubahSamachar