Firozabad News: घायल भाई को देखने आई महिला से चेन लूटी
वारदात अस्पताल के कैमरों में कैदसंवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। हादसे में घायल हुए भाई को देखने के लिए आई विवाहिता को पल्सर सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े अपना निशाना बनाया। बाइक सवार लुटेरों ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिवम जैन निवासी बड़ा बाजार शिकोहाबाद गत 24 अगस्त को सड़क हादसे में घायल हो गया था। घायल की बड़ी बहन नेहा जैन का विवाह बीकानेर राजस्थान में हुआ है। घटना के बाद नेहा अपने भाई से मिलने के लिए राजस्थान से शिकोहाबाद आई हुई थी। रविवार दोपहर तीन बजे करीब वह अपनी छोटी बहन अनन्या के साथ मोबाइल खराब होने पर दुकान पर सर्विस के लिए देने गई थी। मोबाइल दुकान पर छोड़कर वह अपनी बहन के साथ वापस लौट रही थी। आरोप है कि जब वह स्टेट बैंक चौराहे के समीप पहुंची। तभी अचानक नीले रंग की पल्सर बाइक पर आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली और भाग निकले। यह घटना पास में ही एक अस्पताल के कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने पूछताछ कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। हम पूरे मामले की जानकारी कर रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। अनुज चौधरी, एसपी ग्रामीण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:23 IST
Firozabad News: घायल भाई को देखने आई महिला से चेन लूटी #AWomanWhoHadComeToSeeHerInjuredBrotherWasRobbedOfHerChain. #SubahSamachar