Lucknow News: दूसरे की पत्नी बनकर बैनामा करने वाली महिला गिरफ्तार

अयोध्या। जालसाज ने पत्नी की जगह दूसरी महिला को खड़ा करके कीमती जमीन का बैनामा करा दिया। वास्तविक पत्नी ने खरीदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया तो मामले का खुलासा हुआ है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूराकलंदर क्षेत्र के अमौना, बलभद्र पांडेय का पुरवा निवासी विश्वनाथ पाल ने अपनी पत्नी निर्मला के नाम कोतवाली अयोध्या के सहनवां में 163 वर्ग मीटर जमीन 2019 में खरीदी थी। कुछ दिन बाद विश्वनाथ ने अपने परिचित सहनवां निवासी अभिषेक सिंह व खंडासा के रायपट्टी निवासी विनय सिंह से उस जमीन को बिना पत्नी को भनक लगे बेचने की इच्छा जताई। षडयंत्र के तहत विश्वनाथ ने पत्नी की जगह पर अपनी परिचित व तारुन के पड़ेलवा, बरेहटा निवासी सविता वर्मा को खड़ा करके बैनामा कराने की योजना बनाई। अभिषेक ने अपने गांव के अखिलेश सिंह से 18 लाख में जमीन का सौदा कराया। इसके बाद सविता ने निर्मला देवी बनकर अखिलेश की पत्नी रेनू सिंह के नाम जमीन का बैनामा कर दिया। पूरा पैसा न मिलने पर सविता ने ही दाखिल खारिज पर आपत्ति लगा दी तो अखिलेश ने अपनी सहनवां में स्थित एक बिस्वा जमीन बैनामा कर दिया। इसके बाद जमीन की दाखिल खारिज हो गई। कुछ दिन बाद निर्मला को इसकी भनक लगी तो उन्होंने क्रेता रेनू सिंह, गवाह अखिलेश सिंह और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कराया। छानबीन में पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ है। दो दिन पहले पुलिस ने सविता को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।विश्वनाथ ने कुछ दिन पहले पिता की जगह दूसरे को खड़ा करके इनायतनगर क्षेत्र स्थित एक जमीन का बैनामा करवा दिया था। इसी मामले में वह इन दिनों जेल में है और उसका साथी विनय जमानत पर है।विवेचक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी इस जमीन को तारा देवी नाम की एक अन्य महिला को बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही मामले का पर्दाफाश हो गया है। वहीं, अखिलेश सिंह से ली हुई एक बिस्वा जमीन विश्वनाथ ने तीन लोगों को बेची थी, जिसकी पड़ताल कराई जा रही है। बताया कि सविता को जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: दूसरे की पत्नी बनकर बैनामा करने वाली महिला गिरफ्तार #AWomanWhoHadSignedADeedByPosingAsSomeoneElse'sWifeWasArrested #SubahSamachar