Panipat News: कीटनाशक पीने से बिगड़ी महिला की तबीयत
इसराना। बलाना गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ऑल आउट पी ली। पति ने उसको जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। पति का आरोप हैं कि ससुरालियों ने जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर उसके साथ मारपीट की। थाना इसराना की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। बलाना गांव के राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी पानीपत के जाटल रोड की बंटी के साथ हुई है। उसकी दो लड़की और एक लड़का है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे शुक्रवार सुबह मोबाइल पर मैसेज किया। वह घर पहुंचा तो उसके हाथ में ऑलआउट थी। उसने उससे इसको छीन लिया। इसके बाद बंटी ने खुद को टॉयलट में बंद कर दूसरी ऑलआउट पी ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई उसने बड़ी मुश्किल से दरवाजा तोड़ा। वह उसको लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी ससुराल के लोग आए और उसके साथ मारपीट की। उसने डायल 112 पर फोन कर मामले की सूचना दी। वहीं थाना इसराना पुलिस ने भी इस मामले में जांच की। थाना इसराना के प्रभारी महिपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:52 IST
Panipat News: कीटनाशक पीने से बिगड़ी महिला की तबीयत #AWoman'sHealthDeterioratedAfterDrinkingPesticide #SubahSamachar