Muzaffarnagar News: कोल्हू के कढ़ाह में गिरकर झुलसा मजदूर, मौत

फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीपुरकाजी। क्षेत्र के गांव हरिनगर में कोल्हू पर गरम रस के कढ़ाह में गिर जाने से मजदूर शौकीन की मौत हो गई। परिजनों ने कोल्हू मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। लक्सर हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया।गांव हरिनगर निवासी शौकीन (40) पुत्र जगपाल गांव में गोधना निवासी प्रदीप कुमार के गन्ने के कोल्हू पर काम करता था। बृहस्पतिवार सुबह वह गरम रस के कढ़ाह में गिरकर झुलस गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख कोल्हू मालिक व अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने कोल्हू मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते पुरकाजी लक्सर हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया।पुलिस ने कोल्हू स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। शौकीन के दो लड़कियां शालू व शनि और एक पुत्र सावन है।,,,,,,,,,,,,पुलिस कर रही सीसीटीवी कैमरे की जांचपुलिस ने बताया कि कोल्हू में लगे सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में ले लिया गया है। शौकीन स्वयं रस के कढ़ाह में गिरा है या उसके साथ किसी का विवाद हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 1,2 पुरकाजी के गांव हरिनगर में गन्ने के कोल्हू पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: कोल्हू के कढ़ाह में गिरकर झुलसा मजदूर, मौत #AWorkerFellIntoTheOilPressAndGotBurntAndDied #SubahSamachar