Sagar News: डेढ़ साल से चले आ रहे विवाद में युवक की हत्या, छोटा भाई गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल
सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के संत रविदास वार्ड में शनिवार रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मारपीट और बीच-बचाव में उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी पक्ष के बीच करीब डेढ़ साल से विवाद चल रहा था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक युवक पर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं। मृतक की पहचान अरविंद अहिरवार (30) निवासी संत रविदास वार्ड के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक का छोटा भाई साहब अहिरवार अपने घर के पास संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था, तभी उसका विवाद रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार और कुछ अन्य लोगों से हो गया। ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर उठी अर्थी,भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें बीच-बचाव करने पहुंचे अरविंद पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और खपचे (सब्जी काटने की कैंची) से हमला कर दिया। इस दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, दो आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें:म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 09:04 IST
Sagar News: डेढ़ साल से चले आ रहे विवाद में युवक की हत्या, छोटा भाई गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sagar #SagarNews #MpNews #MpHindiNews #SubahSamachar