Shahdol News: देवलौंद में घर में जिंदा जलने से युवक की मौत, मामला संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही जांच

देवलौंद थाना क्षेत्र में एक युवक की आग से जलने से मौत हो गई है। घटना के समय युवक के घर में उसकी पत्नी एवं पूरा परिवार मौजूद था। तभी युवक जिस कमरे में सो रहा था अचानक उस कमरे में अज्ञात कारणों से लगी आग से युवक जल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के बाणसागर के वार्ड नंबर एक की यह घटना है। घटना में राजू केवट पिता चंद्रभान (35) की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार रात तकरीबन 10:00 बजे राजू अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पत्नी खाना निकाल रही थी और राजू के पिता खाना खा रहे थे। तभी अचानक घर के उस कमरे में आग लगी जिसमें राजू मौजूद था। ये भी पढ़ें-महाकाल लोक के बाद अब शनि लोक से निखरेगी अवंतिका नगरी, सीएम ने 140 करोड़ रुपये मंजूर किए कमरे से धुआं निकलता देख राजू की पत्नी और पिता ने दौड़ लगाई और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से राजू की आहट नहीं मिली। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपट कई फीट तक उठ रही थी। जिसे देखकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। जब तक राजू बुरी तरीके से जल चुका था। पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल पहुंची और गंभीर हालत में राजू को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। कई तरह की चर्चा तेज हो गई है, पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 11:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol News: देवलौंद में घर में जिंदा जलने से युवक की मौत, मामला संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही जांच #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #SubahSamachar