Hapur News: श्रद्धालुओं पर रौब जमाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा युवक पकड़ा गया
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं पर रौब जमाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार की शाम पुलिस ने गश्त के दौरान लठीरा से मेला मार्ग पर युवक को संदिग्ध दशा में घूमते हुए देखा। शक होने पर उसको बुलाया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक गौतमबुद्धनगर के बिसरख क्षेत्र निवासी अनुज कुमार है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेले में लोगों पर रौब जमाने के लिए तमंचा लेकर आया था। सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:37 IST
Hapur News: श्रद्धालुओं पर रौब जमाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा युवक पकड़ा गया #Hpr #SubahSamachar
