UP: पति की मौत पर आंसू भी नहीं बहा सकी वो...ससुराल वालों ने कर दी पिटाई, फिर घर से निकाल दी विवाहिता

आगरा के बसई जगनेर थाना क्षेत्र के घसकटा गांव में बुधवार को भोला (26) की मौत हो गई। परिजन बीमारी से जान जाना बता रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौत की सूचना पर ससुराल आई पत्नी ने परिजनों पर पीटकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक भोला पिछले कई महीनों से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। वहीं, मृतक की पत्नी रिंकी ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसकी पिटाई करता रहता था। परेशान होकर वह करीब एक साल से मायके में रह रही थी। जब बुधवार को उसे पति की मौत की खबर मिली और वह अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंची। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उसे घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। युवक काफी समय से बीमार चल रहा था। बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पति की मौत पर आंसू भी नहीं बहा सकी वो...ससुराल वालों ने कर दी पिटाई, फिर घर से निकाल दी विवाहिता #CityStates #Agra #AmarUjala #Jagner #Died #JagnerIncident #GhasakataVillageDeath #SuspiciousDeath #Wife’sAllegations #In-lawsAssaultDispute #SubahSamachar