Bareilly News: मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत
बिशारतगंज। बिशारतगंज- रामगंगा रेलवे स्टेशन के बीच कुंडा पुल के समीप शुक्रवार रात मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पोस्टमाॅर्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय राजीव निवासी गांव जोगीठेर थाना अलीगंज के रूप में की है।स्टेशन मास्टर विजय कुमार ने शुक्रवार रात 9.30 बजे मेमो भेजकर थाना पुलिस को एक ग्रामीण के मालगाड़ी से कटकर मरने की सूचना दी। एसआई शालू तोमर, एसआई प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्त न होने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शव पोस्टमाॅर्टम को भेज दिया। इधर, सोशल मीडिया पर मृतक के रेलवे ट्रैक पर कटे पड़े हालत के फोटो वायरल होने पर मृतक के परिजन पहले थाने, उसके बाद पोस्टमाॅर्टम हाऊस पहुंचे। परिजनों ने बताया राजीव ननिहाल चंदौसी जाने को बिना किसी नाराजगी के घर से गया था। ट्रेन से कैसे कट गया समझ नहीं आ रहा। मृतक विवाहित था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:07 IST
Bareilly News: मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत #AYoungManDiedAfterBeingHitByAFreightTrain #SubahSamachar