Gorakhpur News: टिन शेड में सोए युवक ट्रैक्टर-ट्राॅली ने रौंदा, मौत- अवैध मिट्टी खनन की गाड़ी होने की चर्चा

चौरीचौरा के ग्राम फुलवरिया गांव में शुक्रवार की देर रात मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टिनशेड में सोए युवक को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान फुलवरिया के अभिषेक जायसवाल (25) के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक जायसवाल रात में अपनी दुकान के बाहर टिनशेड में सोए थे। इसी दौरान मोहम्मदपुर की तरफ से मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में आई और दुकान के सामने टिनशेड में सो रहे अभिषेक जायसवाल को रौंदते हुए निकल गई। घटना स्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। मृतक के भाई उदय शंकर जायसवाल की तहरीर पर आधार पर अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। क्षेत्र में अवैध खनन का आरोप मृतक के बड़े भाई उदय जायसवाल ने बताया कि अभी अभिषेक की शादी नहीं हुई थी। वह दुकान चला रहा था। वह हमेशा घर के बारे में ही सोचता रहता था। आरोप लगाया कि क्षेत्र में रात के समय अवैध खनन जोरों पर है। वाहनों की चपेट में आकर आए दिन लोग अपनी जान गंवाते हैं। कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है। वहीं चौरीचौरा थाने की पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: टिन शेड में सोए युवक ट्रैक्टर-ट्राॅली ने रौंदा, मौत- अवैध मिट्टी खनन की गाड़ी होने की चर्चा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurPolice #SubahSamachar