Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आधे घंटे रुकी रहीं ट्रेनें
मीरगंज। शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे रामपुर–बरेली रेलमार्ग की डाउन लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतक की पहचान जाफर (22) निवासी नगरिया कल्यान, थाना मीरगंज के रूप में हुई है। पिता अमरुद्दीन का कहना है कि जाफर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। इसलिए वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। अमरुद्दीन के चार पुत्र हैं और जाफर सबसे छोटा था। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जाफर मीरगंज कस्बे में हेयर कटिंग की दुकान पर काम करता था और घरेलू क्लेश की वजह से उसने आत्महत्या की।हादसे के चलते करीब आधे घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हो गई। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है। संवाद--अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौतदोनों युवकों ने नहीं पहन रखा था हेलमेट, दूसरे का चल रहा इलाजफतेहगंज पूर्वी। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब टिसुआ के पास बरेली की ओर आ रहे बाइक सवार दो लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें मीरानपुर कटरा निवासी युवक अरुण की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। बाइक के नंबर से पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि दोनों युवक अरुण और गौरव निवासी गांव कुशक मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर के निवासी हैं।अरुण के तहेरे भाई सुरेश ने बताया कि अरुण हल्द्वानी में मजदूरी करता है। बृहस्पतिवार को वह अपना मोबाइल फोन सही कराने के लिए गांव आया था। शुक्रवार शाम को अपने फुफेरे भाई गौरव के साथ बाइक से हल्द्वानी जा रहे थे। तभी हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। अरुण के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। संवाद --नैनीताल जा रहे तीन युवक हादसे में गंभीर घायलमीरगंज। कार से नैनीताल घूमने जा रहे सीतापुर के पांच युवक शुक्रवार सुबह भाखड़ा नदी के पास सड़क हादसे में घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिसके चलते कार शुक्रवार सुबह करीब छह बजे भाखड़ा नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में कुलदीप (19 वर्ष), सोहनलाल (22 वर्ष) और रिषाद खान (25 वर्ष) गंभीर घायल हो गए। तीनों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कौशिक और उसके साथी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। संवाद--ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत, रिपोर्ट दर्जनवाबगंज। सड़क हादसे में घायल युवक का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई ने कार चालक के खिलाफ शुक्रवार को थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के बरौरा गांव के दिनेश पाल सिंह का आरोप है कि उनका 36 वर्षीय भाई कृष्णपाल सिंह 16 अगस्त की रात आठ बजे बाइक से वलीनगर गांव की ओर से अपने गोव बरौरा की ओर लौट रहे थे। वह जैसे ही बरौरा गांव के पास पहुंचे। उसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे कृष्णपाल गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने घायल कृष्णपाल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद-- सड़क दुर्घटना में मृतक अरुण का फाइल फोटो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आधे घंटे रुकी रहीं ट्रेनें #AYoungManDiedAfterBeingHitByATrain #TrainsWereHaltedForHalfAnHour #SubahSamachar