Bareilly News: नल में करंट आने से युवक की मौत
बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के अखा गांव में शुक्रवार रात 10 बजे नल में करंट आने से पानी लेने के दौरान युवक की मौत हो गई। 22 वर्षीय पिंटू पानी लेने को नल पर गया था। नल में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इससे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:06 IST
Bareilly News: नल में करंट आने से युवक की मौत #AYoungManDiedDueToElectricCurrentInTheTap #SubahSamachar