Haryana: सांप के काटने से हुई युवक की मौत, ईंट-भट्टे पर सो रहा था युवक, झाड़ फूंक ने ले ली जान
हिसार जिले के उमरा गांव में सो रहे युवक को सांप ने काट दिया। परिजन उसे अस्पताल की बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में घूमाते रहे। सात घंटे बाद युवक को नागरिक अस्पताल जींद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। भिवानी रोड स्थित खांडा खेड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय कपिल हिसार के उमरा गांव के ईंट भट्टे पर काम करता था। वह अपने दोस्त के साथ सोमवार रात को ईंट-भट्टे पर सो रहा था। सुबह साढ़े सात बजे कपिल को कान के पास सांप ने काट दिया। इससे उसको दर्द हुआ तो वह उठा और उसने काले रंग के बड़े सांप को जाते हुए देखा। कपिल ने अपने साथी को उठाया और ठेकेदार को फोन कर गाड़ी मंगवाई। इसके बाद परिजन उसे गांव में ही दादी गोरी के मंदिर ले गए, जहां पर उन्होंने युवक की झाड़ फूंक करवाई, लेकिन उसे कोई आराम नहीं आया। इसके बाद भी परिजन इंतजार करते रहे। जब चार-पांच घंटे बीत जाने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो वे फिर युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद लेकर पहुंचे। उस समय तक कपिल बेसुध हो गया था। अस्पताल जाते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:49 IST
Haryana: सांप के काटने से हुई युवक की मौत, ईंट-भट्टे पर सो रहा था युवक, झाड़ फूंक ने ले ली जान #CityStates #Jind #Haryana #HaryanaNews #JindNews #SubahSamachar