Shahdol News: तालाब में डूबा युवक, पुलिस ने की लेट लतीफी तो लोगों ने किया चक्काजाम, रेस्क्यू दल ने निकाला शव

बुढार थाना क्षेत्र में चक्काजाम करना अब आम होता जा रहा है। पुलिस पर लेट लतीफी का आरोप लगाते हुए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया, जिससे बुढार से खैरहा मार्ग लगभग एक घंटे तक बंद रहा दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। मामला तब बिगड़ा जब एक युवक तालाब में डूब गया और लापता हो गया। इसकी तलाश के लिए पुलिस के साथ रेस्क्यू दल मौके पर समय पर नहीं पहुंचा, तब जाकर लोगों ने चक्काजाम लगा कर जल्द रेस्क्यू करने की मांग की गई। पुलिस की समझाइश और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचने के बाद यह जाम खुला। ये भी पढ़ें-कार्बाइड गन से कई लोग घायल, भोपाल में एफआईआर दर्ज, सरकार सख्त, होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने बताया कि बुढ़ार थाना क्षेत्र ग्राम सरईकापा में एक युवक तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कोल निवासी सरईकापा अपने दो अन्य साथियों के साथ तालाब के पास देखा गया था। इसके बाद वह लापता हो गया और रात में घर नहीं पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। युवक की तलाश के करने के लिए एसडीइआरएफ की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम को मौके पर आने पर जब लेट हुआ तो नाराज लोगों ने खैरहा बुढार मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। टीम तालाब पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया है। वहीं जब इस मामले में एसडीआरएफ के प्रभारी उप निरीक्षक कोमल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुढार पुलिस ने जब हमें सूचना दी तो हमने अपनी आठ सदस्यीय दल मौके पर भेजा और शव को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की जांच बुढार पुलिस कर रही है। हमने सूचना के तुरंत बाद टीम मौके पर रवाना की थी। बुढार थाना क्षेत्र में इन दिनों चक्काजाम लगातार हर घटनाओं में हो रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर समय पर नहीं पहुंचती जिससे लोगों में गुस्सा रहता है। जिससे चक्का जाम लग रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol News: तालाब में डूबा युवक, पुलिस ने की लेट लतीफी तो लोगों ने किया चक्काजाम, रेस्क्यू दल ने निकाला शव #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol ##shahdolNews#mpNews #SubahSamachar