Jalaun News: साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया युवक डूबा, तलाश जारी
कालपी। साथियों के साथ मौन व्रत का स्नान करने गया युवक पानी में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस जांच में जुटी है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह उर्फ जीतू (22) सोमवार को अपने गांव के साथियों के साथ गांव से पांच किलोमीटर दूर यमुना नदी में स्थित सिमरा शेखपुर घाट पर नहाने गया था। वह मोर पंख को स्नान कराने के बाद खुद नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से चिल्लाने लगा। साथी कुछ समझ पाता कि वह पानी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने बताया कि अनिरुद्ध की शादी दो वर्ष पहले पूनम के साथ हुई थी और उसकी एक वर्ष का पुत्र भी है। पति के डूबने की खबर सुनकर पत्नी बेहाल है। युवक की दो बहनें हैं। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। सिरसाकलार थाना अध्यक्ष परमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:08 IST
Jalaun News: साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया युवक डूबा, तलाश जारी #AYoungManDrownedWhileBathingInARiverWithHisFriends;SearchContinues #SubahSamachar
