Meerut News: खाना खा रहे युवक पर रॉड से किया हमला

मोदीपुरम। दुल्हैड़ा निवासी आशीष ने टिंकू नाम के युवक पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में आशीष घायल हो गया। आशीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि मंगलवार शाम वह घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान टिंकू पहुंचा और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। उसे काफी चोटें आईं। थाने पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उपचार दिलाया। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: खाना खा रहे युवक पर रॉड से किया हमला #AYoungManEatingFoodWasAttackedWithARod #SubahSamachar