Una News: गाड़ी की खिड़की खुलने के गिरा युवक, पीजीआई रेफर
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगती रक्कड़ कॉलोनी में सोमवार आधी रात को एक कार में सवार युवक खिड़की खुलने से बाहर गिर गया। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सारांश पुत्र राकेश कुमार निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ऊना सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे नंगल से ऊना अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में आ रहा था। रक्कड़ कॉलोनी के पास अचानक गाड़ी की खिड़की खुलने से सारांश बाहर गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। युवक अभी उपचाराधीन है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:17 IST
Una News: गाड़ी की खिड़की खुलने के गिरा युवक, पीजीआई रेफर #AYoungManFellDownAfterACarWindowOpened #ReferredToPGI #SubahSamachar