Hathras News: छत पर करंट लगने के बाद गिरा युवक, मौत

शहर के मोहल्ला बागमूला चौराहा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गुड्डू (26) की मौत हो गई। भूरापीर बागमूला चौराहा निवासी गुड्डू पुत्र राजू धूपबत्ती की फैक्टरी में काम करते थे। मंगलवार की शाम को वह छत पर किसी काम से गए थे। अचानक वह छत के सहारे से गुज रही एलटी लाइन की चपेट में आ गए। आस-पड़ोसियों के अनुसार केबल खुली हुई थी। वह केबल से चिपके रह गए और इसके बाद नीचे गली में आकर गिर गए। इससे गली में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गुड्डू दो भाइयों में बड़े थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी व चार साल के बेटे को बिलखते हुए छोड़ा है। एक महीने पहले ही उनकी मां की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: छत पर करंट लगने के बाद गिरा युवक, मौत #HathrasNews #DeathByElectricShock #SubahSamachar