Agra News: हरचंद्रपुर का एक युवक हुआ हनीट्रैप का शिकार

किशनी। गांव हरचंद्रपुर का एक युवक हनीट्रैप का शिकार हो गया। साइबर शातिर ने वीडियो कॉल के जरिए पहले तो जाल में फंसाया। अब चार लाख रुपया की मांग कर रहा है। ऐसा न करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के गांव हरचंद्रपुर निवासी एक युवक के मोबाइल पर सोमवार की दोपहर एक वीडियो कॉल आई। उन्होंने वीडियो कॉल ऑन कर कुछ बातचीत की, इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर उनका चेहरा लगा हुआ एक अश्लील वीडियो भेजा गया। मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि चार लाख रुपया दो, अन्यथा उसकी अश्लील वीडियो यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर देगा। शाम करीब साढ़े चार बजे मोबाइल पर एक कॉल आई, कॉलर ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उससे वीडियो के बारे में जानकारी ली, फिर से उसे धमकाते हुए चार लाख रुपया दिए जाने की बात कही। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: हरचंद्रपुर का एक युवक हुआ हनीट्रैप का शिकार # #MainpuriNews #AYoungManFromHarchandrapurBecameAVictimOfHoneytrap #SubahSamachar