Shahjahanpur News: तीज मेला देखने जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
कंट्रोल रूम की सूचना पर पीछे से आने वाली ट्रेनें रोजा जंक्शन व शाहजहांपुर स्टेशन पर रोकी गईंसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। रोजा जंक्शन थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लिया निवासी 22 वर्षीय मुनेंद्र पाल की मंगलवार सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन मुनेंद्र पाल के शव को देखकर बिलख पड़े। परिजनों के अनुसार, मुनेंद्र पाल मंगलवार की सुबह करीब सात बजे पास के गांव लोईखेड़ा में तीज पर लगे मेले को देखने के लिए जा रहा था। गेट संख्या 316 के पास पहुंचते ही डाउनलाइन पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने वॉकीटाॅकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद कंट्रोल के आदेश पर पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोजा जंक्शन व शाहजहांपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस ने आरंभिक जांच की। सिविल पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी कामिनी बेसुध हो गई है। दो बच्चों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है। वहीं, स्टेशन अधीक्षक श्रीकांत यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक को साफ कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 17:26 IST
Shahjahanpur News: तीज मेला देखने जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत #AYoungManGoingToSeeTheTeejFairDiedAfterBeingHitByATrain #SubahSamachar