Vidisha News: दंपती से प्रताड़ित व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान, सोशल मीडिया पर छोड़ी भावुक स्टोरी

विदिशा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति किराज सिंह कटारिया ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने जहर खाने से पहले अपनी पूरी पीड़ा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी के रूप में लगाई थी। मृतक ने अपने अंतिम संदेश में लिखा कि बराई पुरा निवासी संगीता विश्वकर्मा और उसका पति मुकेश विश्वकर्मा उसे प्रेमजाल में फंसाकर लंबे समय से पैसों की मांग कर रहे थे। दंपती अब तक उससे करीब डेढ़ से दो लाख रुपये ले चुके थे। लगातार दबाव और प्रताड़ना से टूटकर युवक ने आखिरकार जहर खा लिया। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिचित प्रवेश शर्मा ने बताया कि किराज ने सल्फास खाया था और उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये भी पढ़ें-घुनघुटी में आधी रात में हुआ हादसा, खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, रात भर केबिन में फंसा रहा चालक वहीं, मामले पर सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि महिला का नाम सामने आया है और युवक ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर सबूत भी छोड़े हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवक द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे अंतिम शब्दों में यह भी अपील की गई कि आरोपी दंपती को कठोर सजा मिले, ताकि वे किसी और को इस तरह परेशान न कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vidisha News: दंपती से प्रताड़ित व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान, सोशल मीडिया पर छोड़ी भावुक स्टोरी #CityStates #MadhyaPradesh #Vidisha #VidishaSuicide #KirajSinghKataria #SuicideByConsumingSulphas #HarassmentCase #BlackmailingInLoveAffair #SubahSamachar