Maharajganj News: मारपीट में घायल युवक की मौत, दूसरा गंभीर

निचलौल। गांव डोमा के टोला धोबीनिया पर मोबाइल में करिया गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों ने पांच अप्रैल को दो भाइयों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार को एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, डोमा गांव के टोला धोबीनिया निवासी गोविंद राजभर (35) और चन्नर (38) पांच अप्रैल को अपने मोबाइल पर भोजपुरी गाना बजा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज किया था। इसी बीच घायल गोविंद राजभर की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे ने लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस सतर्क हो गई, जबकि घायल बड़ा भाई चन्नर अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार मामले में आरोपी गनेश राजभर, सुरेश राजभर, रमेश राजभर और गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है। गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: मारपीट में घायल युवक की मौत, दूसरा गंभीर #MaharajganjNews #SubahSamachar