Aligarh News: मकान की पुताई कर रहा युवक झूले से गिरा, हुई मौत, परिवार में छाया मातम

अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव हुसेपुर देहमाफी निवासी युवक मकान की पुताई करते समय झूले से गिर गया। जिससे युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। गांव हुसेपुर देहमाफी निवासी 30 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र राजेश कुमार राजस्थान के खाटूश्याम में रहकर मकानों की पुताई करने का काम करता था। 23 सितंबर की दोपहर को वह एक मकान की पुताई कर रहा था, तभी झूला से गिरकर उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिवार वाले खाटूश्याम के लिये रवाना हो गये। 24 सितंबर की शाम को परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के बाद आकाश के शव को गांव लाए। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में आकाश के शव का अतिम संस्कार कर दिया गया। आकाश ने अपने पीछे पत्नी, एक बेटी व मां-बाप को रोते-बिलखते छोड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: मकान की पुताई कर रहा युवक झूले से गिरा, हुई मौत, परिवार में छाया मातम #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #YoungManDied #FellFromTheSwing #KhatuShyamRajasthan #GangiriAligarh #HusepurDehmafi #AligarhNews #SubahSamachar