UP: दबंग ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को दिया अंजाम, गेम खेल रहे युवक की चाकू से गला रेतकर ली जान

जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के संघईपुर (कादीपुर) गांव के बगीचे में दबंग ने युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। यह है पूरा मामला गांव निवासी रोहित चौहान (21) बगीचे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उसी समय गांव का ही चिघड़ू चौहान भी वहां पहुंच गया। जब तक रोहित कुछ समझ पाता चिघड़ू ने उसके सिर के बाल को पकड़ा और चाकू से गर्दन पर कई वार कर दिए। घटना के समय बगीचे में कई लोग मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना को देखकर लोग भागने लगे। वहीं मौके पर मौजूद गांव के एक युवक राजेश ने विरोध किया तो चिघड़ू उसकी तरफ चाकू लहराते हुए दौड़ पड़ा। हालांकि राजेश ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भाग निकला। लोगों ने घायल रोहित को उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। घटना के बाद एसपी सिटी अरविंद वर्मा, सीओ केराकत अजित कुमार व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कई महीने पहले रोहित चौहान व चिघड़ू चौहान के पिता से गाली गलौज हुई थी। रोहित ने उसके पिता अरविंद को दो-तीन थप्पड़ भी मारा था। उसी रंजिश के चलते घटना की बात सामने आ रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 03:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दबंग ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को दिया अंजाम, गेम खेल रहे युवक की चाकू से गला रेतकर ली जान #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #CrimeNews #CrimeNewsInHindi #SubahSamachar