Bhopal: भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी नहीं मिला

राजधानी भोपाल में रीवा के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह भोपाल में दोस्तों के साथ किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिपलानी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के पिपलानी इलाके के सी-सेक्टर सोनागिरी में रीवा का 24 वर्षीय जीतेन्द्र देव पिता रामदेव अपने तीन अन्य दास्त के साथ रहता था। पिता रामदेव रीवा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हैं। चार बेटे और एक बेटी में दूसरे नंबर का जीतेंद्र एमकॉम की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसका बड़ा भाई गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) में नौकरी करता है। जीतेंद्र भी अच्छी सरकारी नौकरी की चाह रहता था। बीती रात उसने कमरे में फांसी लगा ली थी। एएसआई भारत मीणा ने बताया कि जीतेंद्र अपने रूम पार्टनर हरिओम गुप्ता, अनुभव तिवारी और विवेक कुमार के साथ मकान नंबर-101, सी सेक्टर सोनागिरी पिपलानी में रहता था। वर्तमान में उसने पटवारी पात्रता परीक्षा का फार्म भरा था और यहां रहकर तैयारी कर रहा था। एएसआई गुप्ता ने बताया कि गुरुवार रात करीब शात बजे जीतेंद्र पुस्तकालय से प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी करंट अफेयर्स की पत्रिकाओं को पढ़कर आया था। वह अपने कमरे में चला गया। रात आठ बजे उसके रूम पार्टनरों ने जब खाना खाने के लिए आवाज दी तो वह उत्तर नहीं दिया। सभी एक साथ खाना खाने होटल जाते थे, लिहाजा उसे देखने दोस्त कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मॉर्चुरी में रखवा दिया। थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि फोन की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों के संबंध में पुलिस पड़ताल में लगी है। उसके दोस्तों से कार्य व्यवहार और जिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, उनको परिणाम और तैयारी को लेकर सवाल-जवाब कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी नहीं मिला #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar