Kasganj: शौच गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, साथियों ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हुए फरार
कासगंज में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां युवक ने शौच गई किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के चीख पुकार मचाने पर मां पहुंच गई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामला सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां दो दिन पहले एक युवक ने शौच के लिए गई किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसके दो दोस्तों ने वीडियो बनाया। पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर गांव के तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर का आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जांच कर रही है। बीती 16 जनवरी को गांव निवासी किशोरी घर से शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी। किशोरी की मां के मुताबिक, इसी बीच गांव का ही एक युवक और अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गया। उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जबकि उसके साथियों ने उसका वीडियो बनाया। इस दौरान किशोरी बचाव के लिए चीख पुकार लगाती रही। पुत्री की आवाज सुनकर मां भागते हुए मौके पर पहुंची। इस पर आरोपी उसे गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता की मां ने बुधवार को थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 21:18 IST
Kasganj: शौच गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, साथियों ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हुए फरार #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjPolice #SubahSamachar