Amritsar News: हैरी चड्ढा ग्रुप के नाम पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, 20 लाख मांगे

पठानकोट। जिले के नत्थू नगर, ढांगू रोड निवासी राज कुमार उर्फ राजू को एक अज्ञात शख्स ने खुद को हैरी चड्ढा ग्रुप का सदस्य बताकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने परिवार सहित थाना डिवीजन नंबर–2 में शिकायत दर्ज करवाई है। राज कुमार ने बताया कि 4 दिसंबर को उसे विदेशी नंबर से फोन आया। कॉलर ने उससे 20 लाख रुपये और हर महीने अलग से सेटलमेंट की मांग की। मना करने पर कॉलर ने धमकी दी कि गोलियां चलवाकर पैसे भी वसूल किए जाएंगे। पीड़ित के अनुसार 8 दिसंबर को जब वह थाने में मौजूद था, तब भी कॉलर ने दोबारा फोन करके फिरौती की मांग दोहराई। राजू को शक है कि कुछ समय पहले उसके पास आया चूचा नामक युवक इस मामले से जुड़ा हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक आडियो में कॉलर खुद को बटाला में हुए हत्याकांडों का करवाने वाला बताता है और धमकी देता है कि घर से बाहर निकलते ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने शिकायत के बाद राज कुमार को सुरक्षा उपलब्ध करवा दी है और विदेशी नंबर को ट्रेस कर आरोपी की पहचान में जुट गई है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: हैरी चड्ढा ग्रुप के नाम पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, 20 लाख मांगे #AYoungManReceivedADeathThreatInTheNameOfTheHarryChadhaGroup #DemandingRs20Lakh. #SubahSamachar