Amroha News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
अमरोहा। दुकान बंद कर घर लौटते समय धनौरी निवासी मोहम्मद शमी (18) को गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिना कार्रवाई शव सुपुर्द ए खाक कर दिया। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव धनौरी निवासी मुनाजिर हुसैन के परिवार में पत्नी के अलावा छह बेटे-बेटियां हैं। मुनाजिर हुसैन खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। तीसरे नंबर का बेटा मोहम्मद शमी अमरोहा में जेएस हिंदू कॉलेज रोड पर मोबाइल की दुकान चलाता था। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मोहम्मद शमी दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर जा रहा था। गांव के पास ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद शमी की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। जीवित होने की उम्मीद से परिजन मोहम्मद शमी को निजी अस्पताल भी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया और शव घर ले गए। मंगलवार को मृतक को सुपुर्द ए खाक कर दिया। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि हादसे में युवक की मौत की सूचना मिली थी। तहरीर न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
Amroha News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत #AYoungManRidingABikeWasCrushedToDeathByASpeedingTractor-trolley. #SubahSamachar