Dausa Accident: लालसोट–कोटा मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकराई, युवक की मौत
दौसा जिले के लालसोट–कोटा मेगा हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे लालसोट जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा बिहारीपुरा मोड़ के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। अचानक नीलगाय के आने से अनियंत्रित हुई बाइक जानकारी के अनुसार, युवक माधोपुर की ओर जा रहा था। तभी हाईवे पर अचानक सामने आई नीलगाय से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और युवक दूर जा गिरा। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। हेलमेट ने बचाया सिर, पर गई जान टक्कर और गिरने के बावजूद युवक के सिर में चोट नहीं आई, क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था। हालांकि शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:विद्युत विभाग के जेईएन पर किसान से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल; विधायक ने CM से की यह मांग जयपुर रेफर किया, इलाज के दौरान मौत लालसोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। वहां रविवार रात उपचार के दौरान 32 वर्षीय रामवीर पुत्र रामधन बैरवा, निवासी नयापुरा महोली, जिला करौली, ने दम तोड़ दिया। मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 13:27 IST
Dausa Accident: लालसोट–कोटा मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकराई, युवक की मौत #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #SubahSamachar
