MP: मां चिल्लाती रही...कमरे से लड़का बोला 'आज मेरी आखिरी रात', पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली; मौत

शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव में मंगलवार देर रात एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक के शव के पास एक चाकू भी पड़ा हुआ था, जबकि कमरे में खून फैला हुआ था। सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि ग्राम बाड़ीगांव निवासी देवेंद्र (पिता धनसिंह गुर्जर) ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है। आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। टीआई रावत ने बताया कि देवेंद्र शराब का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। परिजनों के अनुसार, युवक देर रात घर पहुंचा और सीधे अपने कमरे में चला गया। दरवाजा बंद कर बोला- आज मेरी आखिरी रात है कमरे में जाते ही देवेंद्र ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने अपनी मां को बुलाया और कहा, "आज मेरी आखिरी रात है।" घबराई मां ने उसे समझाने की कोशिश की और दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मां ने पति धनसिंह को सूचना दी। पिता ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पास में रहने वाले अपने जीजा को भी बुला लिया। परिवार के लोग लगातार दरवाजा खोलने के लिए विनती करते रहे, लेकिन तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। पढ़ें:ट्रेन के कटने से युवक की मौत, चेतक ब्रिज के नीचे मिला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान दरवाजा तोड़ने पर दिखा दिल दहला देने वाला मंजर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर देवेंद्र खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर पर गोली का गहरा घाव था और पास में 12 बोर की बंदूक पड़ी हुई थी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। युवक के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान भी जांच के लिए जब्त किए गए हैं। टीआई रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP: मां चिल्लाती रही...कमरे से लड़का बोला 'आज मेरी आखिरी रात', पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली; मौत #CityStates #Shajapur #MadhyaPradesh #ShajapurNews #ShajapurViralNews #ShajapurLatestNews #ShajapurHindiNews #DeathOfAYouth #SubahSamachar