Delhi NCR News: दोस्त से थी रंजिश, युवक पर किया जानलेवा हमला

हमलावरों ने युवक को चाकू से गोदा, हालत नाजुक, मधु विहार की घटनापुलिस ने हमला करने वाले एक नाबालिग समेत तीन को पकड़ा, चाकू बरामदअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मधु विहार में दोस्त से रंजिश का बदला लेने के लिए कुछ हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर भाग गए। पीड़ित की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये हमलावरों की पहचान कर एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर हुआ है।पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 22 अक्तूबर की देर रात पुलिस को पश्चिम विनोद नगर में एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अभिजीत को लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के गर्दन, छाती, पीठ और हाथ पर चाकू के घाव थे। उसने पुलिस को बताया कि वह खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है और मंडावली में टेंट और लाइट लगाने का काम करता है। रात में वह साथियों के साथ गाड़ी पर सामान लादने के लिए सड़क पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। तभी स्कूटी पर चार युवक आए। इन लड़कों की उसके दोस्त से रंजिश चल रही है। पीड़ित को देखते ही उनलोगों ने जान से मारने की बात कही। वह डरकर गली में भाग गया। चारों ने उसका पीछा कर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया।थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज के जरिये पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। उसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच कर एक नाबालिग के साथ दो आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान वेस्ट विनोद नगर निवासी रोहन चौधरी और हर्ष के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रोहन चौधरी बीसीए की पढ़ाई कर रहा है, वहीं हर्ष पेशे से फोटोग्राफर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: दोस्त से थी रंजिश, युवक पर किया जानलेवा हमला #ThereWasAGrudgeAgainstAFriend #ADeadlyAttackWasMadeOnTheYoungMan. #SubahSamachar