श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या

सरधना। दौराला रोड पर शनिवार रात करीब दस बजे श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा में कपड़े के शोरूम के सेल्समैन बॉबी (21) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सात से अधिक बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। बेगमाबाद गांव निवासी शेखर से हुआ विवाद घटना की वजह बताई जा रही है। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात तक चौकी पर हंगामा जारी था। कस्बे में अनंत चर्तुदशी पर श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा रामलीला मैदान से दौराला रोड स्थित गंगनहर पुल तक निकाली जा रही थी। मोहल्ला मंडी चमारान निवासी बॉबी भी शोभायात्रा में शामिल था। राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास बाइक सवार युवकों ने बॉबी पर धारदार हथियारों से कई वार किए। भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए। कंकरखेड़ा के निजी अस्पताल उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि बेगमाबाद गांव निवासी शेखर ने साथियों के साथ मिलकर बॉबी की हत्या की है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा औने बताया कि शोभायात्रा संपन्न हो गई थी। घर लौटते समय बॉबी पर हमला किया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या #AYoungManWasAttackedWithSharpWeaponsAndKilledDuringTheGaneshIdolImmersionProcession #SubahSamachar