Una News: सलोह में घर में फंदे से लटका मिला युवक
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत सलोह गांव में शनिवार देर रात एक युवक अपने घर में फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुनील कुमार निवासी गांव अपर सलोह ने शनिवार देर रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फंदा लगा लिया। परिवार को जब तक घटना का अंदेशा हुआ तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की हर पहलू से पड़ताल जारी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:25 IST
Una News: सलोह में घर में फंदे से लटका मिला युवक #AYoungManWasFoundHangingFromANooseInHisHouseInSaloh #SubahSamachar