Khargone News: झूले से गिरा युवक गम्भीर रूप से घायल, 12 टांकों आए, ICU में किया गया भर्ती, पुलिस कर रही जांच

मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में जारी नवग्रह मेले में एक युवक झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक शुक्रवार रात नवग्रह मेले में लगे नाव के आकार वाले झूले में बैठा था, चलते झूले से वह अचानक नीचे गिर पड़ा। जिससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। युवक को तुरंत 100 डायल वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसे 12 टांके आए हैं, फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है, जिसके चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, खरगोन नगर में नवग्रह मेला ग्राउंड पर हर साल लगने वाला प्रसिद्ध नवग्रह मेला जारी है, जिसका शनिवार को समापन हुआ। लेकिन, मेले के समापन से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें एक युवक झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक 35 वर्षीय जितेंद्र पिता श्रीराम कुशवाह है, जोकि ग्राम ठीबगांव का निवासी है। जितेंद्र शुक्रवार देर रात मेले में घूमने आया था और नाव के आकार वाले झूले में झूलने बैठा था, जिससे वह अचानक गिर गया। युवक के गिरते ही मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत आम लोगों के सहयोग से घायल युवक को 100 डायल वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक को 12 टांके लगाए गए। डॉक्टरों के अनुसार झूले से गिरने के कारण युवक के पेट के बाएं हिस्से में गंभीर चोट आई है और जख्म भी गहरा है। जिसके चलते घायल युवक को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इधर, हादसे के बाद नवग्रह मेले में झूलों पर बैठने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। टीआई बी.एल. मंडलोई और मेला समिति के सदस्य भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि खरगोन नगर पालिका हर साल इस नवग्रह मेले का आयोजन कराती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khargone News: झूले से गिरा युवक गम्भीर रूप से घायल, 12 टांकों आए, ICU में किया गया भर्ती, पुलिस कर रही जांच #CityStates #Khandwa #Khargone #MadhyaPradesh #KhargoneNews #SubahSamachar