Agra: सीने में धारदार हथियार से वार करके युवक की हत्या, घर में दोस्तों के साथ जाने को बोलकर निकला था

आगरा में पीओपी मजदूर का शव मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मजदूर की मौत का कारण सीने में धारदार हथियार मारने से आया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है। घटना से पहले हुए झगड़े का एक वीडियो सामने आया था। हत्या के पीछे यह झगड़ा भी हो सकता है। मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुरा का है। गांव निवासी पीओपी मजदूर सतीश उर्फ सोनी शनिवार रात तकरीबन 10 बजे दोस्तों के साथ जाने की कहकर घर से निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया था। रविवार तड़के तकरीबन चार बजे मोहल्ले के लोगों ने उसका शव घर के पास ही गली में नाली के किनारे पड़ा देखा था। उसके सीने में चोट लगी हुई थी। परिजन ने चार नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ताजगंज थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना से पहले मोहल्ले में कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद ही मजदूर की हत्या हुई। अब जिन युवकों में झगड़ा हुआ, उनकी तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि सतीश के सीने में धारदार हथियार मारा गया था, जो उसके दिल को पार कर गया। इससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई युवकों को उठाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: सीने में धारदार हथियार से वार करके युवक की हत्या, घर में दोस्तों के साथ जाने को बोलकर निकला था #CityStates #Agra #AgraPolice #SubahSamachar