MP Crime: शिवपुरी में सनसनीखेज हत्याकांड, प्रेम प्रसंग में युवक की गला घोंटकर हत्या; जंगल में दफनाया शव
शिवपुरी जिले के तलवेंऊ गांव के पास खाती बाबा मंदिर के समीप पहाड़िया क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में डालकर पत्थरों से ढक दिया गया था। इस निर्मम वारदात का खुलासा राजगढ़ जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस की जांच के दौरान हुआ। मजदूरी के दौरान बनी दोस्ती, बढ़ा विवाद जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के बमौरी गांव थाना तलेंन निवासी 26 वर्षीय जीवन कुमार यादव मजदूरी के सिलसिले में अपनी पत्नी के साथ खिलचीपुर क्षेत्र में रह रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान नारही गांव निवासी छोटू ठाकुर से हुई। दोस्ती बढ़ने के बाद छोटू ठाकुर का जीवन के घर आना-जाना शुरू हो गया। बताया जाता है कि इसी दौरान छोटू ठाकुर और जीवन की पत्नी के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई। अचानक लापता हुआ जीवन, दर्ज हुई गुमशुदगी कुछ समय बाद जीवन कुमार यादव अचानक खिलचीपुर से लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन के बाद 10 जनवरी को खिलचीपुर थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन की पड़ताल की। लोकेशन से खुली हत्या की कड़ी जांच में जीवन की आखिरी मोबाइल लोकेशन शिवपुरी जिले से सटे दतिया जिले के पनुहा गांव क्षेत्र में मिली। इसी आधार पर खिलचीपुर थाना पुलिस पनुहा गांव पहुंची, जहां अजय जाटव नामक युवक को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ के दौरान उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। साजिशन बुलाकर की गई हत्या पुलिस जांच में सामने आया कि छोटू ठाकुर का जिगरी दोस्त छोटू जाटव था और छोटू जाटव के मामा अजय जाटव दतिया जिले के पनुआ गांव के निवासी हैं। छोटू ठाकुर भी अजय जाटव को मुंह बोला मामा मानता था। जनवरी माह में छोटू ठाकुर ने योजनाबद्ध तरीके से जीवन कुमार यादव को अजय जाटव के गांव पनुआ बुलाया। इसके बाद तीनों उसे दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवेंऊ के पास खाती बाबा मंदिर की पहाड़िया स्थित जंगल में ले गए। पढ़ें-धार भोजशाला:बसंत पंचमी पर नमाज का समय तय करने की दिग्विजय सिंह की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील गला घोंटकर हत्या, शव को गड्ढे में छिपाया आरोप है कि पहले जीवन कुमार यादव को शराब पिलाई गई, फिर शाफी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को वन विभाग द्वारा पानी सोखने के लिए खोदे गए गड्ढे में डालकर ऊपर से पत्थरों से ढक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। निशानदेही पर बरामद हुआ शव, आगे की कार्रवाई जारी अजय जाटव की निशानदेही पर खिलचीपुर और दिनारा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर गड्ढे से शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए करेरा भेजा गया है। पुलिस आरोपी अजय जाटव को लेकर शव के साथ राजगढ़ रवाना होगी और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 19:05 IST
MP Crime: शिवपुरी में सनसनीखेज हत्याकांड, प्रेम प्रसंग में युवक की गला घोंटकर हत्या; जंगल में दफनाया शव #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shivpuri #SubahSamachar
