Bareilly News: युवक को घेरकर झोंका फायर, पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

बारह अनजान हमलावरों पर भी पीटने का आरोपबरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में युवक को घेरकर फायरिंग की गई। फायर मिस होने से युवक की जान बच गई। सुभाषनगर थाने में पिता-पुत्र और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बेहटी देह जागीर निवासी अजय ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि वह शहर जा रहे थे। तभी बेटे अमन के साथ गुड्डू वहां आ गया। उनके साथ बारह अज्ञात लोग भी थे। इन लोगों ने अजय को करगैना पराग डेयरी के पास रोक लिया गया। गुड्डू ने तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया, लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर अजय की पिटाई कर दी। बगल से गुजर रहे ग्रामीण ने अजय को बचाते हुए हमलावरों को ललकारा तो वे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: युवक को घेरकर झोंका फायर, पिता-पुत्र पर रिपोर्ट #AYoungManWasSurroundedAndFiredUpon #AndAReportWasFiledAgainstTheFatherAndSon. #SubahSamachar