शाहजहांपुर में युवक की हत्या: राइफल चोरी की 17 साल पुरानी रंजिश में मारी गोली, छह लोगों पर रिपोर्ट

शाहजहांपुर में 17 साल पहले हुई राइफल चोरी की रंजिश में ससुराल से पैतृक गांव आए राजकुमार (35) की लाठी-डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई धनपाल ने गांव के शिवराज समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांट के गांव कादर दादपुर उर्फ लिन्थरा, मौजा यादव गौटियान निवासी राजकुमार कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे। वर्ष 2008 में गांव के शिवराज के घर से राइफल चोरी हो गई थी। चोरी के शक में राजकुमार और उसके बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें दोनों जेल भी गए थे। जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार अपनी ससुराल सीतापुर जिले के पिसावां में रहने लगे थे। भाई धनपाल ने बताया कि रामकुमार होली पर घर आए थे। शनिवार रात वह अपने साले कल्लू के साथ घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। आरोप है कि करीब साढ़े 11 बजे शिवराज, जगतपाल अपने परिजनों के साथ असलहे लेकर आए और राजकुमार को पीटने लगे। शोर मचाने पर बचाने आए धनपाल को भी पीटा और फायरिंग की। यह भी पढ़ें-UP:सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए डसने से युवक की मौत; वीडियो देख रह जाएंगे दंग राजकुमार को गांव के बाहर पुलिया पर ले गए। वहां पीटने के बाद पैरों में गोली मार दी। इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाहजहांपुर में युवक की हत्या: राइफल चोरी की 17 साल पुरानी रंजिश में मारी गोली, छह लोगों पर रिपोर्ट #CityStates #Shahjahanpur #Murder #Police #SubahSamachar