Jammu Kashmir: दो दिन पहले घर लाैटे युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भड्डू गांव में शुक्रवार को 37 वर्षीय सुशील कुमार ने घर में रखी देसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। इससे उसकी माैत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने बंदूक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद एक बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे तो सुशील कुमार को खून से लथपथ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एफएसएल टीम के साथ आई पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और बंदूक को जब्त कर शव को उपजिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि सुशील किसी निजी कंपनी में बिलावर से बाहर नौकरी करता था। दो दिन पहले ही वह गांव आया था। उसका व्यवहार भी सामान्य था। अचानक हुई इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। पुलिस जांच से ही स्पष्ट होगा कि घटना आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। बिलावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है। मामले की गहराई से जांच की जाएगी। देसी बंदूक का लाइसेंस परिवार के किस सदस्य के नाम पर है इसकी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:49 IST
Jammu Kashmir: दो दिन पहले घर लाैटे युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Jammu #JammuNews #JammuKashmirNews #JammuSucideCase #SubahSamachar
