Mau News: तीन दिन पहले गांव लौटे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, दुबई में करता था काम
मऊ के सरायलंखसी थाना क्षेत्र के मऊ-पिपरीडीह रेलवे स्टेशन के बीच तीस वर्षीय एक युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने आरपीएफ तथा पुलिस को सूचना दी। युवक की शिनाख्त उसके पास मिले निर्वाचन कार्ड से हुई। वह गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना निवासी था। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली पट्टीगढ़ निवासी मुकेश (30) दुबई में काम करता था। बीते 23 जनवरी को ही वह गांव लौटा था। किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से बाहर निकला था। देर शाम जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार की सुबह किसी ने कंट्रोल रूम वाराणसी को सूचना दी कि मऊ- पिपरीडीह रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक का शव पड़ा हुआ है। वहां से जानकारी देने पर आरपीएफ मऊ पोस्ट से सहायक उपनिरीक्षक हरीनाथ प्रसाद अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे। इस बीच शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक रतन पटेल भी मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी ली। चेक करने पर उसके पास से एक आधार कार्ड तथा एक निर्वाचन कार्ड मिला। दोनों पहचान पत्रों के अनुसार उसकी पहचान हुई। युवक तीन भाइयों नित्यानंद, दिव्यानंद में सबसे बड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:17 IST
Mau News: तीन दिन पहले गांव लौटे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, दुबई में करता था काम #CityStates #Mau #UttarPradesh #MauNews #MauAccidentNewsToday #MauCrimeNews #SubahSamachar