Shahjahanpur News: जानवरों के लिए चारा लेने गए युवक पर गिरी बिजली, मौत

तीन-चार घंटे खेत पर ही पड़ा रहा शवसंवाद न्यूज एजेंसीसेहरामऊ दक्षिणी। खेत से जानवरों के लिए चारा लेने गए युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। करीब तीन-चार घंटे तक शव खेत पर ही पड़ा रहा। गांव साहबगंज निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका भाई 35 वर्षीय सोमवीर रविवार दिन में करीब साढ़े तीन बजे खेत में खड़ी धान की फसल को देखने और जानवरों के लिए चारा लेने के लिए गया था। इस बीच तेज बारिश होने लगी तो सोमवीर भागकर खेत में खड़े शीशम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान गिरी बिजली से भाई की मौत हो गई। जब देर शाम तक भाई घर नहीं आया तब परिजनों को उसकी चिंता हुई। गांव वालों से भाई के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने उसकी जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश में खेत पर गए तब घटना की जानकारी हुई। भाई का शव शीशम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। राजकुमार ने बताया कि थोड़ी-बहुत खेती है। भाई खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी सुनीता, बेटी चांदनी, नन्हीं, उजाला, शीबू का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पाेस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: जानवरों के लिए चारा लेने गए युवक पर गिरी बिजली, मौत #AYoungManWhoWentToCollectFodderForAnimalsWasStruckByLightningAndDied #SubahSamachar