Sant Kabir Nagar News: मलयेशिया कमाने गए युवक की ह्रदयगति रुकने से मौत

रोसयाबाजार। धनघटा थाना क्षेत्र के शिवबखरी गांव निवासी सुरेन्द्र (40) पुत्र हरिदेव मलयेशिया में ह्रदय गति रुकने से बीती रात मौत हो गई। खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार शिवबखरी गांव निवासी हरिदेव शर्मा के तीन बेटे हैं। हरिदेव शर्मा ने बताया कि तीनों बेटों में तीसरे नंबर का बेटा सुरेन्द्र शर्मा आठ माह पहले रोजी-रोटी कमाने मलयेशिया गया था। मंगलवार को लगभग रात 9 बजे अपने कमरे से पत्नी से बातचीत किया और कहा कि भोजन बना रहे हैं और अभी एक घंटे में बात करेंगे। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और वह गिर गया। साथी उठा कर अस्पताल ले गया। वहां पर डाॅक्टरों ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया। सुरेंद्र की पत्नी मिथलेश, बेटा विशाल (18), विवेक (14) सहित माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। संवादल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: मलयेशिया कमाने गए युवक की ह्रदयगति रुकने से मौत #AYoungManWhoWentToMalaysiaToEarnMoneyDiedOfCardiacArrest #SubahSamachar