Panchkula News: दोस्त का झगड़ा छुड़वाने गए युवक को मारी गोली, गंभीर

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। मुंडियां के राम नगर इलाके में दिवाली के दिन दोस्त का झगड़़ा छुड़वाने गए एक नौजवान को गोली मार दी गई। घायल युवक को उसके साथियों ने इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत को देखते हुए उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान असगर (22) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी शुरू कर दी है। दरअसल, असगर के दोस्त ओम का किसी के साथ झगड़ा हो गया था। ओम ने उसे फोन कर मौके पर बुला लिया। उसने झगड़ा छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपियों युवकों ने उसे भी पीटा। इस दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। एक गोली असगर को लग गई। गोली चलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश डंडे मौके पर फेंक कर भाग गए। लोगों ने असगर के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल और बाद में डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। थाना जमालपुर की एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि असगर की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: दोस्त का झगड़ा छुड़वाने गए युवक को मारी गोली, गंभीर #AYoungManWhoWentToResolveAFightWithHisFriendWasShotAndIsSeriouslyInjured. #SubahSamachar