Noida News: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी में युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 450 ग्राम गांजा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि बुधवार को प्रियदर्शनी तिराहे पर घेराबंदी कर भानू (19) निवासी बदायूं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी गांजा की सप्लाई किन क्षेत्रों में करता था और बाइक कहां से चोरी की थी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:48 IST
Noida News: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार #AYoungsterHasBeenArrestedWithAStolenBike #SubahSamachar
